Sat. Nov 23rd, 2024

आईएचएम देहरादून युवाओं में नियोजन कौशल विकसित करेगा

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने आईएचएम देहरादून को युवाओं में नियोजन कौशल विकसित करने के उद्देश्य से अपनी सेवा प्रदाता योजना हेतु क्षमता निर्माण के अन्तर्गत कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में चिन्हित किया है। इस निमित्त इंस्ट्टीयूट द्वारा समय-समय पर इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए विज्ञप्ति/सूचना प्रकाशित की जाती रही है, जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम, आयु सीमा अवधि तथा उपलब्ध सीटों का स्पष्ट विवरण प्रसारित किया जाता है। किन्तु योजना की जानकारी ग्रामस्तर तक के युवाओं को न होने के कारण वह इस योजना से वंचित रह जाते है तथा लाभान्वित नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार विशेष रूप से ऐसे अभ्यर्थियों जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 08वीं व 10वीं पास हो, के मध्य किया जाना आवश्यक है, ताकि ऐसे युवक रोजगार हुनर हेतु जागरूक हो सके। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण रूप से निःशुल्क है तथा प्रस्तावित प्रशिक्षण एवं होटलो में ट्रेनिंग के पश्चात सम्बन्धित युवाओं को आईएचएम द्वारा रोजगार प्रदान किया जाता है।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने सब डिवीजन एवं विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों, व बैठको इत्यादि के अवसर पर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं योग्यता रखने वाले युवको के मध्य जागरूकता सुनिश्चित कराने के सभी प्रयास सुनिश्चित किये जाय। साथ ही क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रधानाचार्य आईएचएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *