आईएमए में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन, जानें भर्ती प्रक्रिया
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) ने एमटीएस, क्लर्क व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यहां कुल 188 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
इन पदों पर करें आवेदन
कुक स्पेशल- 12 पद, कुक आईटी-3 पद, एमटी ड्राइवर- 10 पद, बूट मेकर/रिपेयर- 1 पद, एलडीसी- 3 पद, मसालची- 2 पद, वेटर- 11 पद, फैटीग मैन- 21 पद, एमटीएस- 26 पद, ग्राउंड मैन- 46 पद
जीसी ऑर्डरली- 33 पद, एमटीएस चौकीदार- 04 पद, ग्रुम- 7 पद, नाई- 2 पद, उपकरण रिपेयरर- 1 पद, साईकल रिपेयरर- 3 पद, एमटीएस मैसेंजर- 02, लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 पद
यह है योग्यता
उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह विभिन्न पदों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यताओं, आयु सीमा आदि को आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से देख सकते हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच रखी गई है। हालांकि आरक्षण के नियमानुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी।
शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये जमा करने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
वेतन
बुकमेकर, कुक, ड्राइवर और एलडीसी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹19,900 से लेकर ₹63,200 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं अन्य पदों के लिए वेतन ₹18,000 से लेकर ₹56,900 प्रति माह निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों की चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह पूरी तरह से मेरिट सूची पर आधारित होगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे। जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा के बारे में समय आने पर सूचना दी जाएगी।
विज्ञप्ति
IMA-Dehradun-Notification-Application-Form-1-1
आवेदन फॉर्म
IMA-Dehradun-Group-C-Recruitment-Application-Form-bharatjan.com_