Sun. Apr 20th, 2025

आईटीबीपी जवानों से भरी बस खाई में गिरी,12 घायल

चंपावत: आज एक सड़क हादसे में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 12 जवान घायल हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिर गयी भगवान का शुक्र रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक आईटीबीपी की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 12 जवान घायल हो गये लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं।

चंपावत आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी में बताया गया, दुर्घटना आज सुबह साढ़े छह बजे हुई है। आईटीबीपी की बस संख्या सीएच 01 जी 12640 जवानों को लेकर टनकपुर से चंपावत की ओर जा रही थी। इसी दौरान टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर सन्यिाड़ी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी,बस में 12 जवान सवार थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सचेत हो गया। मौके पर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम के अलावा आसपास के ग्रामीण जुट गए और घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। मौके पर चिकत्सिकों की एक टीम को भी रवाना कर दिया गया। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चल्थी ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *