आप प्रभारी मोहनिया पहुंचे चौबट्टाखाल, दिगमोहन के पक्ष में वोट डालने की अपील

देहरादून/चौबट्टाखाल । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया आज डोर टू डोर प्रचार के लिए चौबट्टाखाल विधानसभा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने आप प्रत्याशी दिग्मोहन नेगी समेत आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद दिनेश मोहनिया ने चौबट्टाखाल विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार किया और आम आदमी पार्टी की नीतियों से जनता को रूबरू करवाया। उन्होंने इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की गारंटी के पर्चे भी लोगों को बांटे और उन्हें समझाया कि कैसे आम आदमी पार्टी के सभी वादों को सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी ने 21 साल तक प्रदेश के संसाधनों को लूटने का काम किया है जिससे प्रदेश में विकास की गति रुक चुकी है उन्होंने यह भी कहा कि इस विधानसभा से सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री हैं लेकिन इस विधानसभा में आज भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिनसे लोगों को दो चार होना पड़ता है। उन्होंने जनता से आवाहन करते हुए कहा कि अब समय बदलाव का समय आ चुका है और अब लोगों को एकजुट होकर प्रदेश के नव निर्माण और विकास के लिए आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाना होगा ताकि जो लूट का सूट इस प्रदेश में चल रही है वह लूट बंद हो सके और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो सके।