Sat. Apr 19th, 2025

आबकारी विभाग ने हरिद्वार में कई पेटियां शराब पकड़ी

रुड़की। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार देहरादून बाईपास मार्ग स्थित तीन पानी फ्लाईओवर के पास एक कार से 8 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। शराब तस्करी करने के आरोप में कार चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में पुलिस और सीआईयू की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 40 पेटी देसी शराब पकड़ी है। शराब हरिद्वार पंचायत चुनाव में खपाई जानी थी। रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने कोतवाल पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए एक कार से 40 पेटी देसी शराब के पव्वे पकड़े हैं। पुलिस ने कार चालक सुमित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, शराब हरिद्वार पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *