Wed. Nov 27th, 2024

आवारा पशुओं से स्थानीय लोग परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

टिहरी । कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत बगवान भल्लेगांव में आवारा पशुओं से हो रही समस्याओं से स्थानीय लोग परेशान हैं। समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय ग्रामीण तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने कीर्तिनगर एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि श्रीनगर व कीर्तिनगर क्षेत्र से आवारा पशुओं को बगवान में छोड़ा जा रहा है। इससे उनकी खेती बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के कारण वह धान की रोपाई भी नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनकी खेती बंजर होने की कगार पर है। तहसील पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई सालों से वह इस समस्या से गुजर रहे हैं। लेकिन इस बार आवारा पशु बड़ी संख्या में उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इससे उनकी सारी खेती चैपट हो गई है। ग्राम प्रधान नरेश प्रसाद कोठियाल ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के चलते ग्रामीण इस बार धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा गांव की गूल के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही पर भी रोष जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा ग्रामीणों के बिल समय पर नहीं भेजे जाते हैं। इससे उन्हें बड़ी दिक्कतें हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *