इंडियन आर्मी रिक्रुटमेंट: टेक्नीकल एंट्री स्कीम (टीईएस) के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका
अभिज्ञान समाचार/ इम्प्लॉयमेंट डेस्क। क्या आप भारतीय सेना के तकनीकी कोर में भर्ती होना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय सेना की ओर से 12वीं के बाद तकनीकी कोर में जाने के लिए आयोजित किये जाने वाले 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) के तहत जनवरी 2022 में शुरू होने वाले टीईएस-46 कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 8 नवंबर 2021 को समाप्त कर दी जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज ही आवेदन कर लें क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के आखिरी क्षणों तकनीकी समस्या की संभावना रहती है। बता दें कि आर्मी द्वारा टीईएस-46 कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 8 अक्टूबर 2021 से शुरू की गयी थी।
आवेदन की शर्तें
आर्मी टीईएस-46 के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए। साथ ही, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई मेन 2021 परीक्षा में स्कोर प्राप्त किये हों। साथ ही, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2002 के पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।
जानें आवेदन की प्रक्रिया:
आवेदन के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें और फिर होम पेज पर दिये गये ऑफिसर्स इंट्री अप्लाई / लॉग-इन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पेज पर दिये गये निर्देशों को पढ़कर आगे बढ़ना होगा। इसके बाद, फिर नये पेज पर मांगे गये विवरणों (आधार संख्या, नाम, पिता/अभिभावक का नाम, माता का नाम, जन्म-तारीख, ईमेल और मोबाइल नंबर) को भरकर सबमिट करें। उम्मीदवार इसके बाद अपने यूजरनेम (ईमेल) और रजिस्टर किये गये पासवर्ड की मदद के लॉग-इन करके अपना आर्मी TES 46 अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।