Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तरकाशी: किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 8 मकान मालिकों का चालान, वसूला 80 हज़ार जुर्माना

अभिज्ञान समाचार/ उत्तरकाशी।

रविवार को उत्तरकाशी पुलिस ने शहर में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों में बाहरी मजदूरों, किरायेदारों और फड़ चलाने वालों का सत्यापन किया गया। पुलिस ने जोशियाड़ा के 8 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 80 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला।

ये भी पढ़ें – सांकेतिक धरना देकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

क्षेत्र में अपराध को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी के एसएचओ राजीव रौथान के नेतृत्व में सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन को गई टीम ने पाया कि 8 किरायेदारों का संबंधित मकान मालिकों ने सत्यापन नहीं करवाया जिसके तहत मकान मालिकों का ₹80 हज़ार का चालान काटा गया। इनमें हिमांशु थपलियाल पुत्र शान्ति प्रसाद थपलियाल, हर्षमणि भट्ट पुत्र दशरथ प्रसाद भट्ट, भरत लाल पुत्र बर्फू, लखीराम पुत्र मुकंदी, नरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्ण सिंह भरत सिंह पुत्र कमल सिंह और कुशाल सिंह पवार पुत्र राम सिंह पवार सभी जोशियाड़ा निवासी तथा सुरजन लाल पुत्र बचनलाल निवासी कंसेन शामिल हैं। इस दौरान पुलिस टीम ने अन्य प्रदेशों से आए मजदूरों और ठेली फड़ विक्रेताओं के पहचान पत्र व लाइसेन्स भी जांचे गए। पुलिस ने मकान मालिकों को घर बैठे देवभूमि मोबाइल ऐप से ऑनलाइन सत्यापन करने की भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *