Fri. Apr 18th, 2025

उत्तरकाशी: ट्रैक पर गए 11 लोग लापता, रेस्क्यू टीम हेली से रवाना

अभिज्ञान समाचार/ उत्तरकाशी।

उत्तरकाशी से एक और बड़ी खबर आई है। यहाँ हर्षिल से लम्खागा पास होते हुए छितकुल हिमाचल की ट्रैकिंग के लिए गया पर्यटक दल अभी तक छितकुल नहीं पहुंचा है। पर्यटक दल से कोई संपर्क भी नहीं हुआ है। ट्रैकिंग संचालकों ने राज्य सरकार से हेली रेस्क्यू की मदद मांगी है। राज्य एसडीआरएफ का हेली रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है।

दरअसल, मोरी सांकरी की एक ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से पश्चिम बंगाल व अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल 11 अक्टूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था। इस दल के साथ तीन कुकिंग स्टाफ और छह पोर्टर शामिल थे। लेकिन, पोर्टर पर्यटक का सामान छोड़कर 18 अक्टूबर को छितकुल पहुंचे। वहां भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने पोर्टरों को पकड़ा। इसकी सूचना उत्तरकाशी के ट्रैकिंग संचालक को दी गई। 19 अक्टूबर को उम्मीद थी कि पर्यटक और कुकिंग स्टाफ छितकुल पहुंच जाएगा। लेकिन, बुधवार की सुबह तक पर्यटक दल और कुकिंग स्टाफ का कोई पता नहीं चला। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हर्षिल से लंबखागा छितकुल गए पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम हेली से रेस्क्यू कर रही है।

पर्यटक

अनीता रावत (38 वर्ष) दिल्‍ली, मिथुन दारी (31) पश्चिम बंगाल, तन्‍मय तिवारी ( 30) कोलकोता, विकास मकाल (33) कोलकोता, सौरब घोष (34) कोलकोता, सवियान दास (28) कोलकोता, रिचर्ड मंडल (30) कोलकोता, सुकेन मांझी ( 43) कोलकोता।

कुकिंग स्टाफ

देवेंद्र (37) पुरोला उत्‍तरकाशी, ज्ञान चंद्र (33) पुरोला उत्‍तरकाशी, उपेंद्र (32) पुरोला उत्‍तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *