Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तरकाशी: विकासखंडों में होगा रोजगार भर्ती शिविर का आयोजन

अभिज्ञान समाचार/ उत्तरकाशी।

बेरोजगार युवाओं व प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन और एसआईएस इंडिया लिमिटेड संयुक्त रूप से जनपद के विकासखंडों में रोजगार भर्ती शिविर का आयोजन करेगा। भर्ती शिविर में सुरक्षा जवानो की नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न ब्लॉकों में भर्तियों की तिथि घोषित कर दी गई हैं। इस दौरान कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

शिविरों के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सभी ब्लॉक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा है। इस दौरान एसआईएस के डिप्टी कमांडेंट रामकृष्ण व भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश भी सहयोग देंगे। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि चयनित युवाओं को 1 माह के प्रशिक्षण के बाद सिड़कुल क्षेत्र (हरिद्वार, रुड़की, सेलाकुई, रुद्रपुर, काशीपुर) में स्थापित उद्योगों में तैनाती दी जाएगी। इनमें सुरक्षा जवानो के 250 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर व फायरमैन के 15 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के के लिए युवाओं की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 21 से 36 वर्ष तथा वजन 56 से 90 किलोग्राम के अनुरूप होना चाहिए। आवेदक हाईस्कूल पास होना आवश्यक है।

तैनाती के बाद जवानों को पी०एफ०, ई०एस०आई, ग्रेजुएटी, बोनस, पेंशन, 02 बच्चों की पढ़ाई की सुविधा (द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून में) व 65 वर्ष तक स्थाई नियुक्ति आदि की सुविधा दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाकों में निर्धारित शिविरों प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर चयनित अभ्यर्थियों को 350 रुपए पंजीकरण शुल्क जमा उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरों 9917529293, 8318020726 पर सम्पर्क कर सकते है। किसी भी ब्लॉक के अभ्यर्थी जनपद के किसी भी विकास खंड में आवेदन कर सकते है।

जानिए! कब कहाँ लगेंगे शिविर

  • विकासखंड भटवाड़ी – 27 अक्टूबर
  • डुंडा – 28 अक्टूबर
  • चिन्यालीसौड़ – 29 अक्टूबर
  • मोरी – 30 अक्टूबर
  • पुरोला – 1 नवम्बर
  • नौगांव – 2 नवम्बर

देखें आदेश!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *