उत्तराखंड: परमार्थ निकेतन आने वाले देश के दूसरे प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद
अभिज्ञान समाचार/ हरिद्वार। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। उन्होंने हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में करीब एक हजार छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने योग के प्रचार प्रसार के लिए योगगुरु बाबा रामदेव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यहीं से योग के प्रचार-प्रसार को एक नया आयाम मिला है। राष्ट्रपति विवि के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन भी करेंगे। शाम को वे ऋषिकेश में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे।
वे तीर्थनगरी ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन और धर्मनगरी हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परमार्थ निकेतन आने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे। साल 1953-54 में देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के अभिनंदन का सौभाग्य परमार्थ निकेतन को मिला था। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं। पुलिस प्रशासन ने रायवाला छावनी और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच फ्लीट रिहर्सल की। देव संस्कृति यूनिवर्सिटी को जाने वाली सर्विस रोड को दुरुस्त किया गया है।रायवाला बाजार और विजय द्वार के आस-पास के इलाके को जीरो जोन में तब्दील किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड – चुनाव से पहले घोषणाएं, कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों को तोहफा देगी कांग्रेस
रविवार को राष्ट्रपति ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन और हरिद्वार के पतंजलि यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सोमवार को वह हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय जाएंगे। रविवार को हरिद्वार में होने वाले कार्यक्रम के बाद शाम 3 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश पहुंचेंगे। शाम 4 बजकर 30 मिनट पर वो परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे। शाम 5 बजे उनका गंगा आरती में हिस्सा लेने का कार्यक्रम तय है। राष्ट्रपति परमार्थ आश्रम में ही रात्रि प्रवास करेंगे। सोमवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रायवाला छावनी में भारतीय सेना की ओर से भी राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां की गई हैं। साथ ही देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस महकमे को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।