Fri. Apr 11th, 2025

उत्तराखंड से बड़ी खबर- महिला को अज्ञात युवा ने मारी गोली

अभिज्ञान समाचार/काशीपुर

उधमसिंह नगर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अज्ञात युवक ने गोली मार दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली महिला के गले में लगी है। लहूलुहान हालात में महिला को अस्पताल ले जाया गया।
शुक्रवार की सुबह महुआखेड़ा गंज निवासी धर्मवीर सिंह की पुत्री कामिनी दूध लेने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही एक अज्ञात युवक ने पीछे से उसकी कनपटी पर गोली मार दी, जिससे वह वहीं लहूलुहान होकर गिर गई।

यह भी पढ़ें-वीडियो: मंडप पर पंडितजी ने दूल्हे से मांगा ऐसा वचन, जिसे सुन खुशी से उछल गई दुल्हन

चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीण उसको इलाज के लिए मानपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया गया।आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी ने बताया कि, महिला का लगभग 6 माह पहले अपने पति से तलाक हो गया था। उसका विवाह लगभग 3 साल पहले उत्तर प्रदेश के खुर्जा निवासी रवि कुमार नामक युवक से हुआ था। घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *