Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड: 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली, कांग्रेस ने बाटी जिम्मेदारी

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके उत्तराखंड दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राहुल गांधी देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कांग्रेस जनों से राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने का आह्वान किया है. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और संजीव आर्य भी मौजूद रहे. बैठक में महानगर और पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: कुन्नूर में हैलीकॉप्टर हादसा, सीडीएस विपिन रावत पत्नी सहित थे सवार

बता दें कि देहरादून में 16 दिसंबर को राहुल गांधी की एक विशाल जनसभा होने जा रही है. ऐसे में कार्यक्रम स्थल और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों को लेकर बैठक कर मंथन किया गया. दूसरी तरफ उत्तराखंड में कर्मचारियों के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कर्मचारियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि गुरुवार को ‘नो वर्क नो पे’ के विरोध में कर्मचारियों को समर्थन देते हुए सांकेतिक उपवास करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *