Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति,लोक संगीत को बढावा देगा 11ः11 प्रोडक्शन

देहरादून : हमारी देवभूमि उत्तराखण्ड में 11ः11 प्रोडक्शन द्वारा आपके शहर देहरादून में उत्तराखण्ड गरबा महोत्सव का आयोजन होना तय था। जिसके लिए 30 सितम्बर का दिन तय था और यह कार्यक्रम रेंजर्स ग्राउण्ड में सम्पादित किया जाना था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, लोक संगीत एवं देहरादून के उभरते हुये कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जाना था।

इस कार्यक्रम में हुई प्रदेश की बेटी एवं उभरती हुई गायिका शिकायना मुखिया एवं जावेद अख्तर द्वारा लाईव परफोर्मेंस दिया जाना था, जिसमें कि हमें शासन-प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया। लेकिन विगत कुछ दिनों में हमारे प्रदेश की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुये जघन्य अपराध से पूरा देश एवं विशेष रूप से उत्तराखण्ड प्रदेश स्तब्ध एवं दुखी है।

इस घटना हमारा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश दुखी है। 11ः11 की पूरी पूरी टीम भी इस घटना से व्यथित है। इसलिये जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये एवं अपनी बेटी के साथ हुये अन्याय एवं जघन्य अपराध की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये उत्तराखण्ड गरबा महोत्सव को आगे की तिथि के लिये स्थगित कर रहे है।

11ः11 टीम के सभी कार्यकर्ताओं ने इस घटना में दुख जताया और अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अब इस कार्यक्रम को आगे किसी अन्य रूप में देहरादून वासियों के समक्ष यथाशीघ्र प्रस्तुत किया जाएगा। 11ः11 की टीम ने शासन-प्रशासन, मीडिया वर्ग एवं सभी देहरादून निवासियों को सहयोग देने के लिये धन्यवाद दिया है और आशा की है कि उनके द्वारा भविष्य में नये-नये कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। 11ः11 टीम के माध्यम से प्रदेश के उभरते एवं स्थापित कलाकारों को मंच उपस्थित कराने का कार्य किया जाएगा।

उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता मण्डारी को 11रू11 प्रोडक्शन की टीम की तरफ से विनम्र श्रद्धांजली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *