एई और जेई के इंटरव्यू के लिए यूपीसीएल पहुंचे अभ्यर्थियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से मंगलवार को सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के पदों पर हो रहे साक्षात्कार प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़ा करते हुए जमकर हंगामा काटा। इंटरव्यू देने आए आवेदकों ने आरोप लगाया कि 3 अक्टूबर को यूपीसीएल ने विज्ञप्ति जारी की और चार और पाँच अक्टूबर को साक्षात्कार के लिए दिन निर्धारित किए। पाँच अक्टूबर को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपनी बारी का इंतज़ार किया लेकिन शाम होते ही इंटरव्यू ले रहे अधिकारियों ने पाँच अक्टूबर को पंजीकृत अभ्यर्थियों को वापस लौट दिया। इससे अभ्यर्थी भड़क गए और यूपीसीएल को जमकर कोसा, और यूपीसीएल व एमडी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
समाचार पत्र में विज्ञप्ति जारी होने के अगले ही दिन काँवली रोड़ स्थित यूपीसीएल के दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों की लाइन लग गई। आवेदकों का कहना है कि इन पदों के लिए निश्चित संख्या यूपीसीएल द्वारा निर्धारित नहीं की गई है जिससे अभ्यर्थी बड़ी संख्या में इंटरव्यू के लिए दौड़ पड़े। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों तथा कानपुर, दिल्ली, बरेली सहित देश के कई क्षेत्रों से इंटरव्यू के लिए आए अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारे साथ यूपीसीएल ने छलावा किया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि यूपीसीएल इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थियों को किसी और दिन बुलाने की बात कह कर पल्ला झाड रहा है। उन्होंने पूरे मामले पर उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लेने की मांग की। साथ ही इसे युवाओं के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ बताया।