Sat. Nov 23rd, 2024

एक और सहायक समाज कल्याण अधिकारी एसआईटी की गिरफ्त में

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी को एक और कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने एक और सहायक समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले एक पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी को एसआईटी ने रुड़की से धर दबोचा था।

उत्तराखंड का छात्रवृत्ति घोटाला चर्चाओं में रहा है। कई शैक्षणिक संस्थान और अधिकारियों की मिलीभगत से छात्रों के नाम पर मोटी रकम हड़पने की साजिश रची गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेने के लिए सरकार को एसआईटी के जरिए जांच करवाने के निर्देश दिए थे। समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी एसआईटी के रडार पर थे। इनमें से कुछ की संलिप्तता पाए जाने के बाद एसआईटी नहीं उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और कुछ पर अब भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में कई शिक्षा संस्थानों में करोड़ों की हेराफेरी करने वाले सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोम प्रकाश को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से एसआईटी को छका रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *