Sun. Apr 20th, 2025

एफआरआई में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयन्ती

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में संस्थान के दीक्षान्तगृह में डा0 रेनू सिंह, निदेशक वन अनुसंधान संस्थान एवं अन्य अधिकारियों ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात संस्थान निदेशक ने वन अनुसंधान संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आज प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक संस्थान परिसर में एक सफाई अभियान भी चलाया गया। साथ ही साथ संस्थान के प्रभागों व कार्यालयों में अपराह्न 12.00 बजे तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें संस्थान के समस्त अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन में पेंटिंग के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व सफाई के प्रति जागरूकता को एक प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन के गुम्बदों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया एवं रात्रि में संस्थान के मुख्य भवन को रोशनी से जगमगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *