Sat. Nov 23rd, 2024

एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन

  • उद्देश्य को प्राथमिकता देते हुए, समय पालन, सकारात्मक सोच, अनुशासन के साथ आदर्श चरित्र का निर्माण करें छात्र : कुलपति

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ’ का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।

दीक्षारंभ कार्यक्रम के समापन दिवस पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यू.एस. रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उनको हमेशा अपने उद्देश्य को प्राथमिकता देते हुए, समय पालन, सकारात्मक सोच, अनुशासन के साथ आदर्श चरित्र का निर्माण करना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हित में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दीपक साहनी, विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. आर. पी सिंह, विश्वविद्यालय शैक्षणिक समन्वयक डॉ. मालविका कांडपाल ने छात्रों को विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

दीक्षारंभ कार्यक्रम के पहले दिन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज के डीन डॉ. दीपक साहनी के साथ ही स्कूल ऑफ फार्मास्ट्यूकल साइंस की डीन प्रो. अलका चौधरी एवं स्कूल ऑफ कम्यूटर एप्लीकेशन एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी की डीन प्रो. पारूल गोयल एवं ने अपने विभागों से संबंधित जानकारी दी। दूसरे दिन स्कूल ऑफ हयूमेनेटिज एंड सोशल साइंसेस की डीन प्रो. सरस्वती काला, स्कूल ऑफ पैरामेडाकिल साइंसेस की डीन डॉ. मालविका सिंह एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. कृतिमा उपाध्याय ने उपस्थिति छात्रों को विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के तीसरे दिन स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस की डीन प्रो. मनीषा सिंह एवं स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेंस की डीन प्रो. कुमुद सकलानी द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी दी गई। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. कुमुद सकलानी एवं डॉ. विपुल जैन ने दिया। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मनोज गहलोत, मुख्य प्रोक्टर डॉ. मनोज तिवारी, डीन रिसर्च प्रो. अरूण कुमार, डॉ सुमन विज सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी, सभी संकायों के विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षक, स्टॉफ और कर्मचारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *