Sat. Apr 19th, 2025

ऑल्ट न्यूज़ मामला: एक को गिरफ्तार करने पर एक हजार पैदा होंगे: राहुल गांधी

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह.संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्य की आवाज उठाने वाले एक को गिरफ्तार करने पर एक हजार और पैदा होंगे। दरअसलए दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कांग्रेस सांसद ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की खबर श्डरो मतश् हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा की नफरतए कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है। सत्य की आवाज उठाने वाले को एक को गिरफ्तार करने पर एक हजार और पैदा होंगे। अत्याचार पर सत्य की हमेशा विजय होती है।आपको बता दें कि मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के साथ.साथ एआईएआईएम और समाजवादी पार्टी ने भी निंदा की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छे नहीं लगते हैं उन झूठ के सौदागरों को सच की पड़ताल करने वाले३ जिन्होंने अपनी आस्तीन में हैं पाले,नफ़रत का ज़हर उगलने वाले /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *