Sun. Apr 20th, 2025

कनॉट पैलेस बिल्डिंग खाली कराने पर विरोध,पुलिस फोर्स तैनात

देहरादून: जैसा की आपको मालूम है चकराता रोड पर जर्जर श्रेणी में आ गई कनॉट पैलेस एलआईसी बिल्डिंग को जमीदोज किया जाना है। इस बिल्डिंग में आवास और नाीचे काफी संख्या में दुकाने हैं। जिसको आज बिल्डिंग के एक हिस्से को खाली कराने का काम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि विरोध की आशंका भांपते हुए यहां सुबह से भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। एलआईसी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

इधर प्रभावित व्यापारी और व्यापारी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। मौके पर हालात तनावपूर्ण है। विरोध के बीच कुछ दुकान और गोदाम को सील किया गया है। करीब 18 संपत्तियां खाली कराई जानी हैं। इसमें दुकानें, आवास और गोदाम शामिल हैं। गौरतलब है कि चकराता रोड पर कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग में अदालत ने जितना हिस्सा खाली कराने का आदेश दिया है उसमें आज बुधवार को कार्रवाई हो रही है ।

तहसीलदार ने बताया कि एलआईसी की कार्रवाई के लिए फोर्स उपलब्ध है।आपको बता दें कि देहरादून के चकराता रोड पर कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग जर्जर भवन श्रेणी में है। लंबे समय से इसे खाली कराए जाने की कवायद एलआईसी कर रहा है। पहले चरण में 14 संपत्तियां (आवास और दुकानें) खाली कराई जानी हैं इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट से आदेश हुआ है। इसे लेकर बीते दिनों 21 सितंबर की तिथि तय की गई थी। उधर, कार्रवाई की तारीख करीब आते ही बल्डिंग में जिन लोगों हटाया जाना हैं वह परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *