कांग्रेस मिथ्या विलाप कर अपने नेताओं के भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास कर रहीः कैंथोला
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज काग्रेस पार्टी घड़ियाली आँसू बहाकर सत्याग्रह के स्थान पर दुराग्रह कर रही है व मिथ्या विलाप करके वह अपने नेताओँ के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास कर रही है जिस बात को देश की जनता भी अच्छी तरह जानती व समझती है।
कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपने 55 वर्षाें के पूर्ववर्ती सरकारोँ के काले इतिहास के बारे में भी जानना चाहिए कि कैसे इंदिरा गाँधी ने देश को आपातकाल में झोंका था, देश के अंदर किस प्रकार से चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त कर अपनी मोनोपोली चलाने का काम किया था , देश के कई राज्यों में जब मन आया तब राष्ट्रपति शासन लगा दिए जाते थे, उन्होंने कहा कि मेहरा भूल जाते है कि उनके पार्टी के नेता व भारत के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि मै गांव के विकास के लिए 1 रुपया भेजता हूँ और गांव तक जाते जाते वह 10 पैसे रह जाता है, तो उनके बयान से स्प्ष्ट हो जाता है कि उनकी सरकार के अंदर कितना भ्रष्टाचार व्याप्त था, आज जब भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करते हुए उनके नेताओं द्वारा किये गये गबन पर सवाल पूछा जा रहा है तो कांग्रेस के नेता जबाब देने के बजाय उल जलूंल हरकते करके देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे है,जब इनकी सरकार हो तो यही संस्थाएं होती है, जिन पर आज यह सवाल उठा रहे है, कैंथोला ने कहा कि आज काग्रेस पर यह कहावत सटीक बैठती है कि एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी, यह अब इस देश मे चलने वाला नही है, कैंथोला ने कहा कि कौन लोग आज सवाल उठा रहे है जो कि एक जाति विशेष पर गन्दी टिप्पणी करते है, उनके बयान उनकी पार्टी की सोच व संस्कार को दिखाते है कि केवल 55 वर्षाे में इनकी पार्टी ने केवल गरीब,अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यको के नाम पर तुष्टिकरण की वोट बैंक की राजनीति की है। कैंथोला ने कहा कि काग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान से उत्तराखंड की देवभूमि की संस्कृति व संस्कारों को धूमिल करने का काम किया है, उन्हें प्रदेश की जनता कभी भी माफ करने वाली नही है।