Sun. Apr 20th, 2025

कार खाई में गिरी, पति की मौत, पत्नी घायल

टिहरी। कोटेश्वर स्थित भासों गांव के पास एक कार खाई में गिरने की सूचना है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 707 पर यूपी की कार कोटेश्वर से देवप्रयाग जाते समय बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक मथुरा यूपी निवासी (32 वर्षीय) पवन कुमार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी (25 वर्षीय) प्रीति गंभीर रूप से घायल हैं। घायल को 108 के माध्यम से बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *