Sun. Apr 20th, 2025

किसान यूनियन ने गन्ना समिति कार्यालय पर की तालाबंदी, नारेबाजी

रुड़की । भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने गन्ना समिति में घेराव कर तालाबंदी की। इस दौरान उन्होंने सचिव का घेराव करते हुए किसानों को आ रही समस्याएं बताई। सचिव ने सकारात्मक आश्वासन दिया तब जाकर कहीं किसान माने।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड के नेतृत्व में दर्जनों किसान रुड़की रेलवे स्टेशन रोड स्थित गन्ना समिति कार्यालय पहुंचे वहां उन्होंने तालाबंदी कर समिति प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों का आरोप था कि उनकी गन्ने की फसल खेतों में कटी रखी है लेकिन समिति द्वारा उन्हें पर्चियां उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है जिसके कारण गन्ना मिल तक नहीं पहुंच पा रहा है। वही किसानों ने मिल के कांटो पर घटतोली का भी आरोप लगाया इसके साथ ही तौल कांटों पर तैनात कर्मियों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया। किसानों ने कहा कि शुगर मिल अन्य प्रदेशों का गन्ना खरीद रहा है इसके कारण क्षेत्रीय किसानों को पर्चियां उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है और उनका गन्ना खराब होने की कगार पर खड़ा है। किसानों ने समिति के सचिव कुलदीप तोमर को समस्याएं बताई और उनका घेराव कर समस्या के समाधान की मांग की। सचिव द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिए जाने के बाद किसान माने। इस अवसर नाजिम अली जिलाध्यक्ष, संजीव कुशवाहा युवा जिलाध्यक्ष, मुबारिक अली जिला उपाध्यक्ष,प्रदीप त्यागी, कारी शहजाद, इरशाद, जावेद अली, पवन रोड, सतीश, अरशद, सोनू चौधरी, जावेद, मा मेहन्दर सिंह,आचार्य घनश्याम, कुलदीप त्यागी, सतीश आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *