कुमाऊं मण्डल को एम्स की सौगात देने पर केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने जताया आभार
अभिज्ञान समाचार/ नैनीताल।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कुमाऊं के उधम सिंह नगर जनपद में ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट केंद्र बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे केन्द्र सरकार का बड़ा कदम बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट केंद्र की स्थापना से कुमाऊं की जनता को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले बोनस का शासनादेश जारी