Sat. Nov 23rd, 2024

केदारनाथ रोपवे निर्माण को हरी झण्डी

देहरादून: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ रोपवं को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि रोपवे का निर्माण हो जाने से केदारनाथ धाम की 8 घंटे की दूरी महज 30 मिनट मेंपूरी हो जायेगी। मालूम हो ये रोपवे तकरीबन 13 किलोमीटर लम्बा होगा जो सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम को जोड़ेगा।

वहीं बोर्ड बैठक में रामबाड़ा से गरुड़चट्टी में में भी तकरीबन साढ़े पांच किलोमीटर पैदल मार्ग के नव निर्माण को भी अनुमति मिल गई है। प्रमुख सचिव (वन) आरके सुधांशु के मुताबिक हेमकुंड साहिब रोपवे के लिए बोर्ड की अनुमति की जरूरत नहीं है। इसके लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने पहले ही स्वीकृति दे रखी है। यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया था इसलिए इसमें दोबारा स्वीकृति लेने की कोई आवश्यकता नहीं समझी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *