कैंट का करूँगा कायाकल्पः धस्माना
देहरादून । उत्तराखंड राज्य में मतदान में मात्र 24 घंटे का समय रह गया है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहें हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कैंट क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जनता इस चुनाव में भाजपा के धोखे में नहीं आने वाली है। भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास से कोसों दूर है और वह क्षेत्रीय मुद्दों को छोड़कर एक बार फिर धर्म सम्प्रदाय, जाति व भाषा के नाम पर वोट मांग रही है। कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली भाजपा एक ही परिवार के लोगों को टिकट देकर अपनी परिवारवाद वाली सोच को दर्शा रही है। भाजपा सोच रही है कि इस चुनाव में उन्हें सहानुभूति वोट मिलेगा परन्तु जनता अब भाजपा को पूरी तरह समझ गयी है और वह इस बार धोखे में नहीं आएगी। पिछले 33 सालों में क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ विधायक कोई भी विकास नही कर पाए और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसती रही। चुनाव प्रचार के अंतिम पड़ाव पर श्री धस्माना ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह एक बार शांत स्वभाव से क्षेत्र की दुर्दशा के बारे में सोचें, आज जब जनता महँगाई से त्रस्त है,नौजवान बेरोजगार है, किसान विरोधी नीतियों से किसान बदहाल है, कोरोनाकाल में हजारों लोग अकाल मौत का शिकार हुए और भाजपा की डबल इंजन सरकार उनके लिए 2 शब्द सहानुभूति के नही कह पाई और आज चुनाव के समय में भाजपा सहानुभूति की बात करती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार ही कर सकती है। भाजपा का विकास से कोई लेना-देना नही है। अब फैसला आपको करना है कि आपको विकास चाहिए या खोखले वादे। श्री धस्माना ने प्रचार के अंतिम दिन आज बुद्धिवाला, बल्लूपुर, पण्डितवाड़ी, पोस्ट ऑफिस प्रेमनगर, इंदिरा नगर, सीमाद्वार, पटेल नगर बाजार में व्यापक जनसम्पर्क किया।