Sat. Apr 19th, 2025

क्रिकेटअंडर 19टीम में रामनगर की नीलम का चयन

देहरादून : उत्तराखण्ड से नीलम भारद्वाज को क्रिकेट अंडर-19 में जगह मिली है। आपको बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने टी-20 टूर्नामेंट के लिए महिला अंडर-19 टीम का चयन कर दिय गया है। वहीं उत्तराखण्ड की नीलम भारद्वाज को चुना गया है।टूर्नामेंट का आयोजन अहमदाबाद में एक अक्टूबर से किया जा रहा है।

टीम की कमान नंदनी कश्यप को दी गई है तो वहीं पूजा राज को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा नीलम भारद्वाज, राघवी बिष्ट, कनक तपारिया, निशा मिश्रा, साक्षी जोशी, जिज्ञासा तोमर, शगुन चौधरी, अंकिता शाह, दीपिका चंद, आरती राणा, मिनाक्षी, मन्नु पपोला और जयशील ठाकुर को टीम में चुना गया है। टीम मैनेजमेंट की बात करें तो दीपाली गुरंग को मैनेजर, मिनाक्षी नेगी को फिजियो, अनघा देशपांडे कोच और नीता कुम्बंग को ट्रेनर के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *