Sat. Nov 23rd, 2024

खनन विभाग का छापा,ओवर लोड वाहनों से वसूला जुर्माना

पौड़ी: जनपद पौड़ी में अवैध खननए परिवहन व भण्डारण की रोकथाम हेतु छापेमारी की कार्यवाही की गयी। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर देर रात को वैध रवन्ने में दर्ज मात्रा से अधिक उपखनिज वाहनों में लदा होने तथा अवैध रेत का परिवहन कर रहे कुल 08 वाहनों का मौके पर चालान कर जुर्माना अधिरोपित किया गया।

उपनिदेशक,भूवैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म की अगुवाई में चलाये गये अभियान के दौरान नयार घाटी, पौड़ी व श्रीनगर क्षेत्रों में उपखनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की गयी। जांच में डम्पर सं0 यू0के012 सीए.0468,यू0के12 सीए.0336, यू0के12 सीए.1255, यू0के13 सीए.0257, यू0के15 सीए.0994, यू0के07 सीसी.3121 को रवन्ना में दर्ज मात्रा से अधिक उपखनिज परिवहन करते हुये पाया गया।

जबकि डम्पर सं0 यूके15 सीए.1036 व पिकअप संख्या.यू0के12 सीए.0641 को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया। इन सभी वाहनों का नियमानुसार चालान कर जुुर्माना अधिरोपित किया गया है। उपनिदेशक,भूवैज्ञानिक,भूतत्व एवं खनिकर्म ने बताया कि अवैध खनन,परिवहन के खिलाफ की गयी इस कार्यवाही से लगभग 2.50लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने हेतु यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।कार्यवाही में सर्वेक्षक विनोद लाल, शिवा नेगी व जयपाल भण्डारी सहित संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *