गुस्साए लोगों ने की यमकेश्वर विधायक की कार में तोड़फोड़
ऋषिकेश। अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे आक्रोशित लोगो ने विधायक रेनू बिष्ट तोड़फोड़ की। वहीं माहौल खराब होता देख विधायक वहां से निकल गईं।
वहीं शनिवार को स्थानीय अंजान लोगों ने रिजॉर्ट के पीछे बनी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी है। बीते रोज जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उस समय ।भी लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को बचाया था. इससे समझा जा सकता है लोग अंकिता मर्डर केस से कितने अधिक क्रोधित हैं। बीते रोज यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट का भी इस मामले पर बयान आया था। उन्होंने कहा कि, श्यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र सहित समस्त उत्तराखंड के भाइयों-बहनों जो अभी हाल ही की घटना घटित हुई है, जिसमें हमारी उत्तराखंड की बेटी के अपहरण का मामला सामने आया है। जबसे यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, तभी से मैं धरातल पर इस घटना की पूरी जानकारी ले रही थी। इस सम्बन्ध में मैंने लड़की के परिजनों से भेंट भी करी और प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दिये हैं। दोषी चाहे कोई भी हो वह इस बात को समझ ले कि तुम्हारा बचना असंभव है। अच्छा होगा यदि तुम शीघ्र ही उस बेटी को सुरक्षित वापस कर दो वरना अंजाम जो होगा तुम्हारी रूह कांप जाएगी।