गृहमंत्री ने कहा; केंद्र के अलर्ट और धामी सरकार के बेहतर प्रबंधन से संभले हालात
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह ने गढ़वाल और कुमाऊँ का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों मे राहत एवं बचाव कार्यों की उन्होंने सराहना की। राज्य सरकार के समय रहते मोर्चा संभालने तथा पीड़ितों को रेस्क्यू करने के लिए प्रयासों को भी गृहमंत्री ने सराहा। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ उत्तराखंड के साथ है। देवभूमि की हर संभव सहायता की जाएगी। आपदाग्रस्त व जलभराव वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजी जाएंगी, ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। आपदा से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वास्तविक नुकसान का आकलन पूरे सर्वे के बाद ही हो पाएगा। वापस दिल्ली लौटते समय गृहमंत्री ने सरकार के आला अधिकारियों की बैठक भी ली।
देखें वीडियो :
Addressing media from Dehradun, Uttarakhand. https://t.co/mnXKaXuFr5
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 21, 2021