चंपावत: स्कूल बस नाले में बही, बाल-बाल बचे चालक.परिचालक
चंपावत: उत्तराखंड में मानसून के आने के बाद लगातार हो रही भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आलम ये है कि पहाड़ी इलाकों में बारिश से नदी नाले और गदेरे पानी से लबालब हैं।
वहीं आज मंगलवार सुबह चंपावत में बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आकर पलट गई। भगवान का शुक्र था कि उस वक्त बस में बच्चे नहीं थे। चालक.परिचालक ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस एमडीएम स्कूल की थी। बहरहाल स्कूल बस को जेसीबी से निकाला गया है। आपको बता दें कि इस वक्त किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है जिसके चलते ग्रामीण, स्कूली बच्चों व शिक्षक कर्मचारी नाले के पास फंसे हुए थे।