चाय बागान उजाड़ने का आरोप
विकासनगर । चाय बागान बचाओ संघर्ष समिति ने एसडीएम देहरादून को एक ज्ञापन सौंपकर आरकेडिया और हरवंशवाला चाय बागान के बचे हुए हिस्सों को बचाने की मांग की है। आरोप लगाया कि चाय कंपनी का प्रबंधन लगातार चाय बागान को उजाड़ने का काम कर रहे हैं। कहा कि चाय बागान की बहुत कम जमीन बची है। जिस पर चाय के अलावा अन्य खेती को बंद कराया जाय।
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में चाय बागान बचाओ संघर्ष समिति ने बताया कि आरकेडिया,हरवंशवाला में चाय बागान की करीब ग्यारह सौ एकड़ भूमि थी। जिसमें चालीस वर्ष पूर्व कुछ जमीन आईएमए ने अपने अधीन ले ली थी। लेकिन बची भूमि को चाय कंपनी उजाड़ने में लगी है। बताया कि चाय कंपनी प्रबंधन ने बड़ी संख्या में शीशम, शीरस, कडाक व अन्य प्रजातियों के पेड़ों को कटान कराने के बाद चाय की खेती को जेसीबी व ट्रैक्टर से नष्ट करवाया। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राजेश रावत, उपाध्यक्ष सुभाष तलललिया, सचिव छोटे लाल, महामंत्री सुरेंद्र सिंह, सलाहकार जावेद खान, आशीष कुमार, सोनू, गौतम डोगरा, अमित रावत आदि शामिल रहे।