चार ट्रैकर्स के शव उत्तरकाशी पहुंचे
उत्तरकाशी। हिमस्खलन में अपनी जान गंवाने वाले 4 पर्वतारोहियों के शव आज एयर एंबुलेंस से हर्षिल हेलीपैड लाए गए, जिनका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। सभी चारों शवों की शिनाख्त हो चुकी है अब तक 29 में से कुल 26 शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि 3 पर्वतारोही दल के सदस्य अभी भी लापता है। जिनकी तलाश जारी है। खराब मौसम होने की वजह से बाधाएं आ रही हैं। लेकिन खराब मौसम के बीच भी आज 7 और शवों को बचाव व राहत टीम ने ढूढ निकाला है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद जिलाधिकारी आशीष रोहिला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज जिन चार शवों को लाया गया है वह 4 अक्टूबर को बरामद हुए थे इन सभी चारों शवों की शिनाख्त हो चुकी है इनमें एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल उत्तरकाशी (प्रशिक्षक) नौमी रावत (प्रशिक्षक) उत्तरकाशी तथा अजय बिष्ट (ट्रेनीज) अल्मोड़ा व शिवम कैंथला शिमला हिमाचल प्रदेश शामिल है। जिलाधिकारी का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम के बाद इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा जिसके बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
जिलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी चारों मृतकों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 26 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जिन्हें जल्द से जल्द नीचे लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी यह सब दुर्घटना स्थल पर ही हैं। जिन्हें बेस कैंप तक लाने का काम किया जा रहा है जहां से उसे एयर एंबुलेंस द्वारा हर्षिल तक लाया जाएगा। जब उनसे यह पूछा गया कि बाकी शव कब तक लाये जा सकेंगे तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी उनके पास कोई जानकारी नहीं है।
अभी भी लापता अन्य 3 पर्वतारोहियों की तलाश के बारे में उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें उन्हें तलाशने में जुटी हुई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां हर पल मौसम बदल रहा है जिसके कारण बचाव राहत कार्य में बाधा आ रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है कब तक पूरा हो पाएगा इसके बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। उधर देश के अन्य कई प्रदेशों से अपनों की तलाश में उत्तरकाशी पहुंचे परिजनों की चिंताएं भी समय के साथ बढ़ती जा रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन है लेकिन उन्हें अभी तक अपने बच्चों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं हो पा रही है।