Fri. Nov 22nd, 2024

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर। कश्मीर के अवंतीपोरा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। अभी तक मिल रही शुरुआती सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों को एक आतंकी को ढेर करने में सफलता मिली है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।जम्मू कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की कि अवंतीपोरा के बारागाम इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। रविवार सुबह बारागाम में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, इस बार हंगामेदार रहा सत्र

सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के खिलाफ फायरिंग की। अभी तक एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने भी एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। आतंकियों की संख्या तीन के करीब बताई जा रही है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है।सुरक्षाबलों और पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। आसपास रह रहे लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *