Mon. Nov 25th, 2024

जवानों के बीच थिरके सीएम धामी, गाया ‘बेडू पाको बारमासा’ गीत

“टेरिटोरियल आर्मी में देश के आम नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है। ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है। दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि युवा आर्मी में भर्ती तो होना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण से नहीं हो सकते। ऐसे में आर्मी टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के जरिए देश सेवा का मौका देती है।”

अभिज्ञान समाचार/देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को देर शाम गढ़ी केन्ट स्थित 127 इन्फेन्ट्री बटालियन टेरिटोरियल आर्मी केम्पस में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी डे समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सेना के अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने जवानों के बीच जाकर उनसे बातचीत की तथा सांस्कृतिक संध्या में जवानों के साथ आयोजित गीत संगीत के कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होँने बेडू पाको बारामासा गीत भी गाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टेरिटोरियल आर्मी के जवान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। हमारे जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ प्रकृति को सजाने का भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता समय की जरूरत भी है।

इस अवसर पर जीओसी सब एरिया मे. जनरल संजीव खत्री, टेरिटोरियल आर्मी के कमान्डिंग आफिसर कर्नल रोहित श्रीवास्तव, कर्नल जोयदास गुप्ता, ले.कर्नल नवीन पंवार सहित अन्य सैन्य अधिकारी एवं सेना के जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *