ट्रक से टक्कर लगने के बाद बस में लगी आग,12 की मौत
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां एक ट्रकसे बस के टकराने पर बस में आग लग गई जिसमें 12 यात्रियों की मरने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस और एक ट्रक में टक्कर हुई जिसके बाद बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में 12 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं दुर्घटना में 38 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक बच्चा भी शामिल है।
इस दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति ने दुख जताया है। उन्होंने मुतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है।
उन्होंने इसी के साथ प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है वहीं, घायलों को 50.50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक खड़ा हुआ था, टक्कर लगने के बाद बस में जबरदस्त आग लग गई। बस पूरा तरह आग का गोला बन गई। ऐसे में कई लोगों को बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग इतनी भीषण थी कि हम सामने खड़े थे लेकिन कुछ नहीं कर पाए।