तृतीय जनपदस्तरीय संस्कृत छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
अभिज्ञान समाचार/ पौड़ी। तृतीय जनपदस्तरीय संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। मेजबान ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्याल़य भुवनेश्वरी का बौद्धिक व शारीरिक दोनो श्रेणियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। सर्वश्रेष्ठ पुरूष्कार चलवैजन्ती भी ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय के नाम रहा।
जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में पौडी जनपद में संचालित होने वाले सभी 10 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम भूषण बिजल्वाण ने कहा कि ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय प्रदेश का उत्कृष्ट विद्याल़य है। उन्होने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया तथा इस आयोजन के लिए पौडी जनपद क्रीडा समिति के अध्यक्ष जगदीश सकलानी, सचिव नवीन जुयाल, श्री फोंदडी व आचार्य नवीन ममंगाई का आभार जताया। इस दौरान अगले वर्ष भी ऐसी प्रतियोगिता प्रदेश स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में विरेन्द्र जुयाल, प्रतियोगिता के मार्गदर्शक संस्कृत सहा़यक निदेशक डा.वाचश्रवा आर्य, प्रदेश प्रवक्ता श्री नौटियाल ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्याल़य भुवनेश्वरी के प्रधानाचार्य व नवीन जुयाल उपस्थित रहे।