Sat. Apr 19th, 2025

दून एनिमल वेलफेयर संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान

देहरादून । पिछले कुछ दिनों से बढती ठण्ड ने सबके हाल बुरे कर दिए। जहाँ इंसान बोलकर अपनी परेशानी बयान कर सकता है । वहीँ  इंसान का सबसे अच्छा और सच्चा  दोस्त, डॉग अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता। कड़ाके की सर्दी के बीच देहरादून में कार्यरत संस्था दून एनिमल वेलफेयर ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठण्ड से ठिठुर रहे बेजुबान डॉग्स को सर्दी से बचने के लिए डॉग कोट ड्राइव का आयोजन किया,जिसमे संस्था ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के आवारा डॉग्सं को गरम कोट पहना उनकी कड़ी ठण्ड से बचने में सहायता की। इस संस्था के सदस्य पपी को ठंड से बचाने के लिए उनको गर्म कपड़ों का सहारा दे रहे हैं। पपी को ठंड से बचाने के लिए संस्था प्रयासरत है जिससे इनकी जान बच सके। इसको लेकर लोगों  में अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं को जगह जगह पर जागरूक करते हुए टीम जोड़ी जा रही है ।  संस्थापक मिली कौर का कहना है कि बचपन से ही उनका पशुओं के प्रति गहरा लगाव रहा है और इसी कारण पशुओं का किसी भी प्रकार का दर्द उनसे देखा नहीं जाता। दून एनिमल वेलफेयर के संस्थापक आशु अरोड़ा जी ने बताया कि संस्था पिछले 6 वर्षों से लगातार बेजुबानों के हित के हेतु कार्य कर रही है, संस्था द्वारा पिछले 4 वर्षों से निरंतर इन डॉग्स को सर्दी से बचाने हेतु हर वर्ष दिसम्बर से जनवरी माह तक लगातार इन डॉग्स के लिए डॉग कोट ड्राइव का आयोजन कर डॉग्स को सर्दी से बचाने हेतु प्रयासरत हैं। संस्था की कैंप कोऑर्डिनेटर जसलीन ने बताया कि संस्था निरंतर बेजुबान पशुओं की सेवा हेतु प्रयासरत है, संस्था द्वारा डोनेटकार्ट के सहयोग से इस डॉग कोट ड्राइव का आयोजन किया गया । ड्राइव के दौरान पथ्रिबाघ, पटेल नगर, आई. एस. बी. टी., वसंत विहार एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में संस्था ने पशु प्रेमियों के साथ मिलकर गली के डॉग्सं को गरम कोट पहनाये व डॉग्सं को डॉग फूड खिलाया। ड्राइव में 450-500 डॉग्स को गरम कोट पहनाये गए। इस अभियान में मिली कौर, आशु अरोड़ा, जसलीन कौर, विवेक शर्मा, कुनाल चौधरी, अनुज शर्मा, पूजा बहुखंडी, सुरभी राठौर, कल्पना, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *