Sun. Nov 24th, 2024

दून स्कूल में दो और छात्रों में कोरोना की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट

अभियान समाचार/ देहरादून।

उत्तराखंड में स्कूल खुलते ही कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है। कुछ दिनों पहले ही नैनीताल, चमोली और अब देहरादून के एक स्कूल में कोरोना संक्रमित छात्र पाए गए हैं। राजधानी के विख्यात दून स्कूल के दो और छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि इसी स्कूल में शुक्रवार को 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब कुल मिलाकर 4 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावकों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

स्कूल में कोरोना के मामले आने से स्कूल प्रशासन चौकन्ना हो गया है। स्कूल ने एहतियातन छात्रों के Rapid antigen test की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही प्रवेश देने की बात कही है। दून स्कूल में बाहर से आने वाले छात्रों वह स्कूल स्टाफ तथा शिक्षकों को को स्कूल परिसर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। साथ ही सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही इन्हें स्कूल में जाने की अनुमति मिल रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 छात्रों के संपर्क में स्कूल के आठ अन्य छात्र आए थे जिन्हें स्कूल प्रशासन ने टेस्ट कर चिकित्सकों की देखरेख में आइसोलेशन में रखा है। छात्रों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अन्य छात्रों के सम्पर्क में आने की अनुमति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *