देहरादून: वन विभाग का सर्च आप्रेशन हुआ फेल,फिर दिखा गुलदार
देहरादून: राजधानी के बालावाला और शमशेरगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में गुलदार ने अपनी दस्तक देकर लोगों की नींद उड़ा रखी है। आपको बता दें कि गुलदार के खौफ से लोग शाम होते ही अपने अपने घरों में कैद हो जाते हैं। पिछले दो दिन से वन विभाग की टीमें भी सर्च और रेसक्यू आपरेशन चला रही हैं,लेकिन गुलदार नहीं पकड़ा जा सका।
ऐसे में वन विभाग का सर्च आपरेशन फेल ही दिख रहा है। जहां लोग दीपावली के दिन भी शाम ढलते अपने घरों में कैद हो गये थे उसके बाद बिष्ट कालोनी में गुलदार देखा गया था । ऐसा लगता है कि गुलदार वन विभाग से भी ज्यादा चतुर है क्योंकि फिर ये गुलदार श्मशेरगढ़ के सैनिक एन्क्लेव में एक घर के पीछे देखा गया जिससे लोगों में दहशत है।
खबर है कि गुलदार ने खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर हमले की भी कोशिश करी थी लेकिन युवक ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों के शोर शराबा मजाने पर गुलदार वहां से भाग गया। बहरहाल गुलदार की एक खेल में घेराबंदी की गई है, गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि गुलदार झाड़ियों में कहीं छिप गया है।
गौरतलब है कि शमशेरगढ़ , बालावाला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं,यहां पिछले कई दिन से कालोनियों में गुलदार देखा जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। वन विभाग की टीम पिछले तीन दिन से इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सूचना पर जहां भी वन विभाग की टीम पहुंचती है,गुलदार वहां से गायब हो जाता है।