Tue. Dec 3rd, 2024

दो गज जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल,भतीजे ने चाचा को मारी गोली

आजमगढ़: इस कलयुग में अब किसी बात का कोई मोल नहीं रह गया। इस कलयुग में कहीं रिश्ते शर्मसार हो रहे तो कहीं रिश्ते तार-तार हो रहे। इससे भी बढ़कर इस कलयुग में दो गज जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल भी होने लगा। ऐसा ही वाक्या सामने आया है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के आरूषा गांव से जहां आज शनिवार को जमीन के चंद टुकड़ों के लिए भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

गोली मारने की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। इस घटना से पूरा गांव दहशत में है। परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जमीन के विवाद में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया जाएगा।
गांव निवासी मुन्ना यादव (35) पुत्र अदरी यादव छह भाइयों में पांचवें नंबर पर था।

मुन्ना का भाइयों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शनिवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे भतीजा अमरजीत से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो अमरजीत ने चाचा मुन्ना पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली सीने में लगी और मौके पर ही मुन्ना की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्यारोपी की तलाश में पुलिस जगह.जगह दबिश दे रही है। मृतक अपने पीछेे एक पुत्री और दो पुत्र छोड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *