Fri. Nov 22nd, 2024

धरने के 20वें दिन राशन विक्रेताओं ने बड़कोट बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस

अभिज्ञान समाचार/ उत्तरकाशी।

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी पाँच सूत्री मांगों को लेकर बीते बीस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मांगों पर अब तक कोई हाल निकलते न देख भड़के राशन विक्रेताओं ने बड़कोट बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। इसके बाद उन्होंने तहसील परिसर में धरना दिया। प्रदेश संगठन के आह्वान पर बड़कोट गोदाम के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को बड़कोट में एकत्र हुए और नगर के मुख्य मार्गों से होकर तहसील परिसर तक ढ़ोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। इस मौके पर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा करने की मांग की। धरने में अध्यक्ष जमुना प्रसाद डिमरी, राकेश पंवार, कमलेश्वर प्रसाद खंडूड़ी, विनोद सिंह, राजेश उनियाल, रमेशलाल, मानवेंद्र बिष्ट, राजेन्द्र सिंह चंद्रमणि, मोती बिष्ट, अतोल बिष्ट मौजूद थे।

हड़ताल से क्षेत्र में राशन वितरण ठप

राशन डीलरों की हड़ताल से क्षेत्र में आम लोगों को समय से राशन नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा लोगों को भी दिक्कतें होनी शुरू हो गयी है। सबसे ज्यादा समस्या दूरदराज के क्षेत्रों मे सामने या रही हैं। जहां सिर्फ सरकारी सस्ते गल्ले के भरोसे ही लोग राशन ले पाते हैं। ऐसे में यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो समस्या और गंभीर होगी।

आंदोलनकारियों की मांगें 

  • सस्ता गल्ला विक्रेताओं का मानदेय निश्चित किया जाय।
  • उठान किये गए राशन का भाड़ा उन्हें नियमित दिया जाय।
  • दुकान का किराया और गोदाम के बिजली के बिल क भुगतान किया जाय।
  • हर महीने राशन वितरण की ट्रान्जेक्शन के लिए इन्टरनेट का भुगतान किया जाय।
  • स्टेशनरी का व्यय व समस्त गल्ला विक्रेताओं का जीवन बीमा किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *