धारचूला में बादल फटने से मची तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड में बारबार बदलते मौसम के मिजाज से लोगों को दुश्वारियों के साथ-साथ अपने जान माल का खतरा भी मंडराने लगा है। उत्तराखण्ड के कई हिस्सों से खराब मौसम होने की खबरें आ रही है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस बात का अलर्ट पहले ही कर दिया था कि उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों गरज के साथ भारी वर्षा हो सकती है।देर रात पिथौरागढ़ में भारत.नेपाल सीमा के पास लगभग 1 बजे बादल फटने से भारी नुकसान की खबर आ रही है।
बताया जा रहा हैं कि धारचूला के खोटीला गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इसी के साथ ग्वाल गांव एवं धारचूला मल्ली बाजार में घरों में पानी घुस गया है। जिसके बाद शासन.प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई थी। पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डा0आशीष चौहान ने बताया कि धारचूला में बादल फटने से लगभग 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन,एसडीआरएफ और पुलिस को हर परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया की कल शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने तल्ला खोतिला गांव और धारचूला बाजार में तबाही मचाई है।
खोतिला गांव में नदी से सटे घरों में जलभराव हो गया और 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जिसके चलते लोगों की सतर्क रहने के लिए निरंतर सूचना दी जा रही है।दूसरी तरफ गढ़वाल के कई क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे भीरी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। यहां यात्रियों के फंसे होने की सूचना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन नैनीताल,बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।