नकली गुटके के साथ तीन गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने रुद्रपुर में जहरीली गैस के रिसाव के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर के कबाड़ की दुकानों की चेकिंग के निर्देश दिए थे। इस दौरान पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर बसई इलाके में एमएस प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापामारा। जहां से उन्हे नकली गुटका बरामद हुआ। जिन्हे आरोपी ब्रांडडेट कंपनियों का रैपर लगाकर बेचते थे। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के मालिक फरमान अली के पुत्र रजा चौधरी निवासी ग्राम बसई इस्लामनगर थाना कुंडा और उसके दो साथियों जयपाल सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम कुआंखेड़ा थाना डिलारी जिला मुरादाबाद व साने आलम पुत्र शफीक निवासी चांदखेड़ी थाना डिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके से 5 किलो 400 ग्राम पान मसाला जर्दा, 21 किलो गुटखा तंबाकू मसाला, 3 किलो 300 ग्राम सफेद गुटका मसाला पाउडर नामी गिरामी कंपनियों के गुटखा बरामद हुए हैं। इसके अलावा गुटखा बनाने वाली बड़ी मशीन, रैपिंग मशीन और एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर इन तीनों ने बताया कि यह लोग इस फैक्ट्री में नकली गुटखा बनाते हैं और तैयार गुटखे के माल को अलग-अलग कंपनियों के रैपरों में भरकर सस्ते दामों में असली के रूप में बेचते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 272, 273, 482, 484 और 120 बी तथा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फैक्ट्री से बरामद किए गए नकली गुटखे की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।