नगर निगम ने पुलिस की मदद से फड़ व ठेले वालों को खदेड़ा
हल्द्वानी। दीपावली को लेकर शहर के बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में दुकानदारों और ठेले वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे तंग गलियों में लोगों को चलने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके मद्देनजर पुलिस और नगर निगम की टीम ने सोमवार को बाजार में सड़क घेरकर बैठे फड़ व ठेली वालों को खदेड़ा। इस दौरान नगर निगम की टीम और व्यापारियों में नोकझोंक हो गई।सोमवार को कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी की टीम ने बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान फड़ व ठेले वालों को सड़क से हटाया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि ठेली वालों को नसीहत देकर भगाया गया है। इसके बावजूद वह नहीं माने तो कार्रवाई की जाएगी।कोतवाल ने बताया कि दीपावली तक तंग गलियों में ठेले नहीं लगने दिए जाएंगे। बाजार में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया हैं। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इधर, नैनीताल रोड पर महिला अस्पताल से आसपास से भी ठेली वालों को हटाया गया।