पान की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करता युवक पकड़ा
हरिद्वार । कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस ने ऐसे ही धड़ल्ले से मादक पदार्थो के बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
ें कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पान की दुकान की आड़ में एक 20 वर्षीय युवक को नशे का सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पान बीड़ी सिगरेट में कम मुनाफे को देखते हुए इस युवक ने दुकान से ही सरेआम चरस और गांजे का व्यापार शुरू कर दिया था। रानीपुर की गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक शीर्षपाल को मुखबिर से सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में पथरी पावर हाउस के पास सिंबल तिराहे पर 20 साल का शिवम निवासी कलियर पान की दुकान में चरस और गांजा बेचता है। छापा मारा तो 61.4 ग्राम चरस और 34 ग्राम गांजा बरामद किया है।कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी समय से इस जगह पर पान का खोखा लगा रहा था। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में इसने कुछ समय से चरस और गांजे का भी काम शुरू कर दिया था। मुखबिर की सूचना पाकर दुकान पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।