Fri. Nov 22nd, 2024

पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग तेज़, अब तक 50 हुए कोरोना संक्रमित

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब आम आदमी से लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों तक कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है। अब कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इन पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है। बावजूद इसके इन सभी का कोरोना संक्रमित होना खतरे की ओर इशारा कर रहा है।

यह भी पढ़ें – हेनब गढ़वाल विवि: डॉ. आरसी भट्ट प्रति कुलपति नियुक्त

बहरहाल बताते चलें कि डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस जवानों और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। अब तक प्रदेशभर में 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मी कोरोना की दोनों डोज लगा चुके थे। सभी पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे एक बात तो साफ है कि वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को खतरा कम है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अब तक 13062 पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया था। राष्ट्रपति सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था।

देखें, कहाँ कितनी जांच 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *