Sat. Nov 23rd, 2024

प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में कैडर प्राप्त होने पर वंशीधर तिवारी का किया स्वागत

देहरादून। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड वंशीधर तिवारी को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में कैडर प्राप्त होने पर बुधवार को विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत महानिदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा, समग्र शिक्षा, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, सीमैट एवं एससीईआरटी के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा उनकी कर्मठता, कार्यकुशलता, सहजता, सहृदयता, शिक्षाविद, बहुआयामी व्यक्तित्व, कुशल मार्गदर्शक के रूप में उनके अनुभवों की सराहना की गयी एवं आई०ए०एस० कैडर के रूप में प्रदेश की सेवा करने हेतु उनको शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर वंशीधर तिवारी द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों का धन्यवाद किया गया एवं उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की ,कि राज्य के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है इस हेतु विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जा रहे हैं एवं एफएलएन को मिशन मोड़ में एक अभियान के रूप में संचालित किया जाना है। इस अवसर पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राकेश कुंवर, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा बन्दना गर्व्याल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती, स्टॉफ ऑफिसर समग्र शिक्षा भगवती प्रसाद मैन्दोली, उप राज्य परियोजना निदेशक एम0एम0 जोशी समेत अन्य अधिकारी एवं कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *