Fri. Nov 22nd, 2024

बड़ी खबर: कुंभ फर्जी कोरोना टेस्ट घोटाले में पंत दंपति दिल्ली से गिरफ्तार

अभिज्ञान समाचार/ हरिद्वार। कुंभ में हुए फर्जी कोरोना टेस्ट घोटाले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल घोटाले के मुख्य अभियुक्त माने जा रहे शरद पंत और उनकी पत्नी मल्लिका पंत लंबे समय से एसआईटी के रडार पर थे।रविवार देर रात एसआईटी ने दोनो को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें हरिद्वार लाया जा रहा है।

बता दें कि दिल्ली की मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज ने कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग का ठेका लिया था। इस दौरान फर्जी टेस्ट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का खुलासा हुआ। खुलासे के बाद हरिद्वार में इस मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने मैक्स कॉरपोरेट के पार्टनर शरद पंत और उनकी पत्नी मल्लिका पंत सहित नवतेज नलवा के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए मुनादी भी करवाई गई थी। इस मामले में एसआईटी ने आईसीएमआर के पोर्टल पर कोविड जाच के फर्जी आंकड़े अपलोड करने के आरोप में आशीष वशिष्ठ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *