Fri. Apr 11th, 2025

बड़ी खबर : यशपाल आर्य बेटे समेत कांग्रेस में होंगे शामिल

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड की राजनीति में भी उलटफेर देखने को मिल रहा है। कहीं कोई पुरानी पार्टी को ज्वाइन कर रहा है तो कईयों को नई पार्टी में जाने की होड़ लगी है। चुनावी उठापटक में सभी को मात देती दिख रही भारतीय जनता पार्टी को इस बार बड़ा झटका लगा है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस से बीजेपी में आए दो बड़े नेताओं की घर वापसी हो सकती है।

जी हां हम बात कर रहे हैं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य की। जो आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। हालांकि इस तरह की अटकलें काफी दिनों से चर्चाओं में थी लेकिन स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि वह दो नेता कौन हो सकते हैं। माना जा रहा है कि सोमवार को ये दोनो नेता दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है। जहां एक ओर कई राजनीतिज्ञ भाजपा को सेफ जोन मान रहे हैं वही कुछ नेता अन्य दलों की ओर भी टकटकी लगाए हुए हैं। यह जगजाहिर है कि कांग्रेस से बीजेपी में आए कई नेता आज भी बगावती तेवर अख्तियार किए हुए हैं। विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले देखना दिलचस्प होगा की भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कितने नेता इधर से उधर होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *